मुंबई। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पर फिल्म बनने जा रही है। फिल्म में उनका किरदार एक्टर रणबीर कपूर निभाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा है कि सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक की स्क्रिप्ट को मंजूरी दे दी है। जल्द से जल्द फिल्म की शूटिंग का काम भी शुरू हो जाएगा। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
ईटाइम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर के अलावा अभी तक फिल्म की बाकी स्टार कास्ट को भी फाइनल नहीं किया गया है। रूमर्स ये भी हैं कि पूर्व कप्तान एम एस धोनी भी का किरदार भी फिल्म में दिखाया जाएगा। बता दें कि इन दिनों रणबीर अपकमिंग फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में बिजी है। प्रमोशन से फ्री होकर रणबीर गांगुली की बायोपिक पर काम शुरू कर देंगे।
