Type Here to Get Search Results !

पुराने मार्ग को खोदकर नवीन मार्ग निर्माण करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

बेगमगंज। नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत लखेरा मोहल्ला में  ज्योति मेडिकल स्टोर के सामने से गणेश मंदिर तक सीसी रोड पर रिन्यूवल कोट नगर पालिका द्वारा स्वीकृत किया गया है।वार्ड वासियों ने मार्ग निर्माण का स्वागत करते हुए एक ज्ञापन तहसीलदार एवं प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी एनएस परमार को सौंपकर पूर्व के मार्ग को खोदकर नवीन मार्ग निर्माण कराए जाने की मांग की है। ताकि मार्ग ऊंचा ना हो सके और बारिश में घरों में पानी भरने की समस्या से निजात मिल सके।

ज्ञापन सौंपते लखेरापुरा वासी

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि मार्ग करीब 2 बार बनने से इतना ऊंचा हो गया है कि वहां के मकानों की ऊंचाई मार्ग के समतल आ जाने के कारण बारिश में बारिश का पानी मकानों में प्रवेश कर जाता है जिसमें बारिश के 4 माह क्षेत्र के रहवासियों सहित यहां से आवागमन करने वाले लोगों को अत्यधिक परेशानी होती है। इस मार्ग पर मंदिर मस्जिद दोनों ही पढ़ते हैं बारिश में नालियों का पानी सड़क पर से बहने के कारण मंदिर में पूजा करने और मस्जिद में नमाज पढ़ने जाने वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । यही नहीं प्रशासन को भी मकानों में भरने वाले पानी की समस्या के कारण जल निकासी के लिए अलग से व्यवस्थाएं कराना पड़ती हैं और नगर पालिका के सफाई कामगार परेशान होते है यदि पूर्व के बने मार्ग पर रिनुअल कोर्ट किया जाता है तो मार्ग और अधिक  ऊंचा हो जाएगा जिससे बरसात में और अधिक परेशानी क्षेत्र के लोगों को उठाना पड़ेगी वार्ड वासियों ने मांग की है कि पहले के मार्ग को खोदकर अलग कर दिया जाए फिर रिन्यूवल कोट कराया जाए जिससे बारिश में होने वाली परेशानी से निजात मिल सके। उन्होंने इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, वार्ड पार्षद प्रवीण जैन को भी अवगत कराते हुए उक्त समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख लोगों में पंडित जागेश्वर वैध, राजू साहू अब्दुस सलाम खान, नोमान साबरी,  वहीद दादा, इरशाद खां, प्रदीप मोदी, मीर नजीर खान, रन्नू सेठ, सईद अली, छोटे भैया, सहित अनेकों लोग शामिल हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.