बेगमगंज। सुल्तानगंज मार्ग पर चलने वाली बसों के परमिट को लेकर सरगम बस के चालक कंडक्टर आदि के साथ मारपीट किए जाने से हंगामा खड़ा हो गया और यात्री यहां-वहां भागने लगे रिपोर्ट पर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुल्तानगंज मार्ग पर लच्छू साहू की सरगम बस एवं जमील अली बस सर्विस की यात्री बसें संचालित होती हैं सरगम बस परमिट पर अपनी बसें चला रहा है जबकि दूसरे पक्ष ने परमिट के समय को लेकर सरगम बस के चालक कंडक्टर के साथ करीब आधा दर्जन लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया जिससे यात्री घबराकर बस से नीचे उतरकर यहां-वहां भागने लगे रिपोर्ट पर पुलिस ने जमील अली बस सर्विस के अलीशान, हसन अली, रमजान अली एवं चालक शिवराज सिंह सहित अन्य के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।