बेगमगंज। सुबह के समय जहां यात्री बस के समय को लेकर मारपीट की घटना पर आधा दर्जन लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया था वहीं एक युवक द्वारा मोटरसाइकिल और बस से एक्सीडेंट का झूठा केस बनाने के प्रयास का सीसीटीवी फुटेज से पर्दाफाश हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे नगरपालिका एवं सिविल अस्पताल के ठीक सामने एक युवक द्वारा चलती हुई बाइक को सरगम बस के आगे छोड़ दिया गया जिससे बाइक बस से टकरा कर नीचे घुस गई लोग अनहोनी की आशंका के चलते एकदम घटनास्थल की ओर दौड़े जिससे हंगामा खड़ा हो गया वहीं कुछ लोगों ने इस हरकत को देख लिया था वह लोगों को समझाते नजर आए। जरा सी देर में काफी तादाद में लोग एकत्रित हो गए घटना को एक्सीडेंट साबित करने के लिए उतारू लोगों द्वारा हंगामा किया गया पुलिस द्वारा नगरपालिका और सिविल अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने पर स्पष्ट हो गया कि एक्सीडेंट नहीं हुआ था बल्कि जानबूझकर एक युवक द्वारा चलती हुई बाइक को बस के आगे फेंका गया था जिससे हंगामा खड़ा हुआ। इस तरह हंगामा खड़ा करना किसी षड्यंत्र के तहत तो नहीं है इसकी जन चर्चा चौक चौराहों पर हो रही है और लोग पुलिस से उम्मीद लगा रहे हैं कि वह इस षड्यंत्र का पर्दाफाश कर षड्यंत्र के पीछे छिपे लोगों के नाम उजागर करें। वहीं जिला मुख्यालय की सीआईडी तक भी यह बात पहुंच जाने से उन्होने इस षड्यंत्र की तह में पहुंचने के लिए अपना तंत्र सक्रिय कर दिया हैं।