बेगमगंज। मध्य प्रदेश सरकार की विकास यात्रा उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो पात्र होते हुए भी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे थे। 5 फरवरी से आयोजित विकास यात्रा प्रत्येक वार्ड में पहुंच रही है जो लोग अभी तक योजनाओं के लाभ से वंचित थे उनके प्रकरण स्वीकृत किए जा चुके हैं। इनमें मकान,पेंशन, पीए आवास, सम्मान निधि, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान- आधार कार्ड शिविर, स्वामित्व योजना, रोजगार के लिए ऋण दिए जाने सहित अन्य प्रकरण शामिल हैं। जहां लोगों की समस्याएं दूर करते हुए मांगे पूरी की जा रही है। वहीं लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत की मंशा है के अंतिम छोर के व्यक्ति तक बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए।
उक्त उद्गार वार्ड क्रमांक 17 में पहुंची विकास यात्रा के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी ने व्यक्त किए । विकास यात्रा का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं कन्या पूजन के साथ किया गया। श्री लोधी ने कहा कि वर्तमान सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं संचालित कर रही है। हर व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने सरकार संकल्पित है। सरकार प्रत्येक घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का प्रयास कर रही है।
ऐतिहासिक योजना संचालित करते हुए सरकार ने प्रत्येक आवासहीन परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पक्का मकान प्रदान किया जा रहा है। इसी प्रकार भूमिहीन परिवारों को मुख्यमंत्री भू- अधिकार योजना के तहत भूमि प्रदान की जा रही है। रोजगारमूलक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विकास यात्रा के दौरान वार्ड के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया एवं उनके हितलाभ का वितरण किया गया। अंकुर अभियान के अंतर्गत वार्ड में वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, वार्ड पार्षद महेश साहू, लोकराज ठाकुर, बृजेश लोधी सहित वार्ड के सभी गणमान्य नागरिक एवं नगर पालिका स्टाफ विकास यात्रा में शामिल था।
विकास यात्रा में हितग्राहियों को लाभान्वित करते