![]() |
शिव बारात |
बेगमगंज। नगर के प्रसिद्ध झिरिया मंदिर से परंपरागत रूप से शिव बारात का आयोजन पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम कुशवाहा की अध्यक्षता में किया गया। इसमें डीजे की धुन पर बज रहे भजनों पर युवकों ने जमकर नृत्य किया। शिव बारात का विभिन्न स्थानों पर समाजसेवियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और शिव बारात में शामिल लोगों के लिए जलपान कराया।
![]() |
शिव बारत में शिव जी का पात्र निभाता युवक |
शिव बारात झिरिया मंदिर से पीराशाह मोहल्ला, महादेवपुरा, मलंग शाह का तकिया, किला, कबीट चौराहा, गांधी बाजार होते हुए शिवालय मंदिर पहुंची जहां श्री शिव पार्वती का विवाह आयोजित किया गया। तत्पश्चात लखेरा मोहल्ला गणेश मंदिर रोड से सागर रोड पुराना बस स्टैंड नया बस स्टैंड होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची जहां सामूहिक रूप से पूजन कर आरती उतारी गई प्रसाद का वितरण किया गया।
शिव बारात में ट्रैक्टर ट्राली पर बनाई गई झांकी में शिव जी के चित्र पर लोगों ने पूजा-अर्चना की और प्रसाद चढ़ाया। शिव बारात को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया विशेषकर युवा भारी संख्या में शामिल हुए कई युवा शंकर जी का पात्र में नजर आए तो कई भूत पिशाच की शक्ल में शिव बारात में शामिल हुए। युवाओं द्वारा लगाए गए गगनभेदी नारों से पूरा माहौल शिवमय नजर आने लगा था। समाज के वरिष्ठ लोग जहां भगवा पगड़ी अपने सिर पर बांधे हुए थे वही युवतियां भी पगड़ी बांधकर कार्यक्रम में शामिल हुई, वही विभिन्न स्थानों पर युवाओं ने जमकर आतिशबाजी भी की, पुलिस एवं राजस्व प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करता नजर आया। शाम 7 बजे शुरू हुई शिव बारात नगर भ्रमण करते हुए करीब रात 12 बजे वापस झिरिया मंदिर पहुंची जहां स्वर्गीय पंडित नाथूराम जी दुबे जो कार्यक्रम के सूत्रधार थे उन्हें शिद्दत से याद किया गया । तत्पश्चात विभिन्न कार्यक्रम उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।
शिव बारात में विशेष रूप से पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संरक्षक सुरेश ताम्रकार, राजेंद्र सिंह तोमर, नपा अध्यक्ष संदीप लोधी, उपाध्यक्ष सुदर्शन घोषी, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय राय, विधायक पुत्र दुर्गेश राजपूत, बबलू यादव, पार्षद अजय सिंह जाट, राजेश यादव, बृजेश लोधी, संदीप विश्वकर्मा, डा. जितेंद्र सिंह तोमर, राजेंद्र सिंह जाट, प्रवीण जैन, राकेश श्रीवास, विपिन तोमर, अंकुर श्रीवास्तव, पवन दुबे, विशाल शिल्पकार, सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, अमर सिंह शाक्य, गजेंद्र मिश्रा समेत अनेकों गणमान्य समाज बंधु शिव बारात का मार्गदर्शन करते नजर आए।