भोपाल। पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों को समयमान वेतनमान नहीं मिल पा रहा है। कर्मचारियों की वेतनमान संबंधी फाइलें सालों से ठंडे बस्ते में होने से एक के बाद एक कर्मचारी समयमान वेतनमान के बिना ही रिटायर होते जा रहे हैं। इस बारे में मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश कटियार ने प्रमुख अभियंता को पत्र लिखा है, जिसमें लोक निर्माण विभाग के विद्युत यांत्रिकी सेक्शन के कर्मचारियों को समयमान वेतनमान नहीं मिलने का खुलासा किया गया है। इसमें बताया गया है कि कर्मचारियों को समयमान वेतनमान के बारे में सामान्य प्रशासन विभाग के स्पष्ट आदेश और नियम होने के बाद भी पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों के साथ जानबूझकर भेदभाव हो रहा है। कटियार ने बताया है कि जानबूझकर कभी चार तो कभी पांच कर्मचारियों के समयमान वेतनमान के आदेश जारी किए जाते हैं, जबकि सारे कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची और एसीआर कार्यालय में होती है। इससे फाइलों का संधारण करने वाले से लेकर आदेश जारी करने वालों तक की भूमिका घेरे में है। ऐसे में तत्काल समयमान वेतनमान के सारे मामलों का निराकरण करके संशोधित और बढ़ा हुआ वेतनमान का भुगतान करवाया जाए। साथ ही जो रिटायर हो चुके हैं, उनके भी वेतनमान में सुधार किया जाए।
कर्मचारियों संबंधित फाइलें क्यों रुकी है, इसका परीक्षण करवाकर नियमानुसार कार्रवाई होगी। वैसे समस्याओं को लेकर कर्मचारी सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं, समाधान करवाएंगे।
अशोक शर्मा, अधीक्षण यंत्री, विद्युत यांत्रिकी, लोनिवि
