प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के कमीशन को लेकर टकराव
बैतूल कलेक्टर ने भ्रष्टाचार पर लिखा है सस्पेंड करने लेटर
भोपाल। राजधानी के पातरा स्थित मछली पालन विभाग के जिला कार्यालय में सहायक संचालक मत्स्योद्योग सत्यप्रकाश सैनी और बाबू मंसूर खान में जमकर लात-जूते चले। इस हंगामे के कारण काफी देर तक कर्मचारियों के साथ ही तमाशबीनों का जमावड़ा लगा रहा। बताया जा रहा है कि लेन-देन के बंटवारे पर झगड़ा हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे अचानक सहायक संचालक सैनी के कमरे से हंगामें और गाली गलौच की आवाजें सुनाई देने पर कार्यालय के कर्मचारी भाग कर पहुंचे। वहां पर सैनी और मंसूर खान के बीच गाली-गलौच हो रहा था। दोनों एक-दूसरे को मारपीट करते आपस में भिडेÞ थे। बाबू मंसूर खान ने कुर्सी उठाकर हमला किया। बमुश्किल किसी तरह कर्मचारियों ने हंगामा शांत कराया। इसके धमकाते हुए सैनी अपनी कार लेकर निकल गए। वहीं मंसूर खान वहीं बैठा गालियां बकता रहा।
हंगामें के पीछे करोड़ों का बजट
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में करोड़ों रुपए का बजट मिला है। बाबू मंसूर खान एकाउंट का काम संभालता है। वहीं फाइलों पर साइन सहायक संचालक सैनी करते हैं। नाम नहीं छापने की शर्त पर कर्मचारियों ने बताया कि बजट में गोलमाल चल रहा है और 20 प्रतिशत से ज्यादा के कमीशन में बंटवारे को लेकर आए दिन भिड़ंत होती रहती है।
कलेक्टर बैतूल ने सस्पेंड करने लिखा
बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने 36 लाख रुपए के भ्रष्टाचार और पद का दुरुपयोग जांच में साबित होने पर तत्कालीन सहायक संचालक सत्यप्रकाश सैनी को सस्पेंड करने के लिए संचालक मत्स्योद्योग को 5 दिसंबर 2022 को लिखा था। बावजूद डेढ़ माह बाद भी संचालक ने कार्रवाई नहीं की है।
तत्काल कार्रवाई होगी
यह बेहद आपत्तिजनक है कि कार्यालय में आपस में इस तरह से झगड़ा हुआ। इस बारे में तत्काल दोनों से आरोपित कमीशन आदि के बारे में क्वेरी करके कार्रवाई होगी।
भारत सिंह, संचालक, मत्स्योद्योग