मुंबई। आलिया के बाद अब उनकी सासू मां यानी दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर ने भी नया अपार्टमेंट खरीदा है। यह अपार्टमेंट बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के सनटेक रियल्टी के 7वें फ्लोर पर है। एक्ट्रेस का यह आलीशान अपार्टमेंट सोफ्टिल होटल के बिल्कुल सामने है।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की माने तो इंडेक्सटेप.कॉम के एक्सेस किए गए डॉक्यूमेंट्स में यह जानकारी दी गई है। रजिस्ट्री के डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक नीतू ने इस प्रॉपर्टी के लिए 1.04 करोड़ की स्टांप ड्यूटी चुकाई है, जिसका रजिस्ट्रेशन 10 मई 2023 को किया गया था। 3,387 वर्ग फुट में फैले इस शानदार अपार्टमेंट में तीन पार्किंग एरिया भी हैं। हालांकि, एक्ट्रेस के इस अपार्टमेंट की कीमत काफी ज्यादा है। जानकारी के मुताबिक उनका यह अपार्टमेंट 17.04 करोड़ रुपए का है।हालांकि, अभी तक नीतू की तरफ इस अपार्टमेंट की खरीदारी को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है।
