बेगमगंज। नगर पालिका परिषद द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत मुख्यमंत्री निकाह एवं कन्यादान योजना का सामूहिक कार्यक्रम जनपद परिसर में 21 मई को क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित करने जा रही है जिस की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष पार्षदों की टीम के साथ मैदान पर पहुंचे और संबंधित ठेकेदार को व्यवस्थित तरीके से टेंट व्यवस्था स्टेज व्यवस्था आदि करने के निर्देश दिए वहीं सफाई दरोगा रघुवीर वाल्मीकि को मैदान की साफ सफाई के साथ गड्ढों का समतलीकरण अस्थाई शौचालय आदि निर्माण करने के निर्देश दिए।
![]() |
सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते नपा अध्यक्ष |
निरीक्षण के दौरान नपा उपाध्यक्ष सुदर्शन घोसी पार्षद अजय जैन बृजेश लोधी गुलाब रजक प्रवीण जैन लोक राज सिंह ठाकुर महेश साहू, पूर्व पार्षद मुन्ना अली दाना अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शहादत अली, विमल जैन, पत्रकार शब्बीर अहमद आकाश गोयल, गोलू कुरड़िया सहित अन्य लोग मौजूद थे।

