Type Here to Get Search Results !

द केरला स्टोरी से हुई हिंसा में एक की मौत, 8 लोग घायल, अकोला में धारा 144 लागू

मुंबई। 5 मई को रिलीज हुई फिल्म द केरला स्टोरी के चलते महाराष्ट्र के अकोला शहर में हिंसा इतनी बढ़ गई कि एक लड़के की मौत हो गई। हिंसा के दौरान कई गाड़ियां जला दी गईं वहीं एक फीमेल कॉन्सटेबल समेत 9 लोग घायल हुे। मामले पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अकोला के हरिहरपेठ इलाके में धारा 144 लगा दी है साथ ही करीब 26 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उस इलाके की इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।

दरअसल, ये हिंसा द केरला स्टोरी से जुड़ी एक विवादित पोस्ट से शुरू हुई थी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अरबाज नाम के एक शख्स ने जब उस भड़काऊ पोस्ट का विरोध किया तो उसे लगातार गाली-गलौज और धमकीभरे मैसेजेस मिलने लगे। अरबाज की एक शख्स से मैसेज में ही इतनी बहस बढ़ गई कि दोनों गुट बनाकर एक दूसरे से लड़ने पहुंच गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.