Type Here to Get Search Results !

तेज रफ्तार दो वाहनों द्वारा 3 लोगों की जान लेने एवं 9 लोगों को गंभीर रूप से घायल करने वाले दोनों वाहनों के चालक गए जेल"

बेगमगंज। गत दिनों सुल्तानगंज में तेज रफ्तार डंपर द्वारा जानबूझकर 2 लोगों को बुरी तरह रौंद कर उनकी जान ले ली थी और चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर डंपर चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया था। ठीक इसी तरह दूसरी वाहन दुर्घटना की घटना में पीएचई विभाग के इंजीनियर द्वारा अपनी तेज रफ्तार कार से एक आदिवासी महिला को कुचलकर उसकी जान ले ली गई थी एवं 5 को गंभीर रूप से घायल कर दिया था ।

उक्त  दोनों प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के निर्देशन व एसडीओपी राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में सुल्तानगंज थाना प्रभारी जयदीप सिंह भदोरिया, प्रधान आरक्षक कमल मसकोले , कल्याण सिंह एवं आरक्षक  संजय देवल ,राघवेंद्र गोंड , दीपेंद्र , गजेंद्र एवं नगर सैनिक हर्षित व सचेन्द्र द्वारा पतासाजी कर सागर से डंपर एमपी 015 एचए 2777 के  चालक छोटू उर्फ मनोहर चढ़ार  पिता बाबूलाल चढ़ार  22 वर्ष निवासी डुंगरिया थाना जैसीनगर ( सागर ) को हिरासत में लेकर डंपर जब्त किया गया ।

उक्त डंपर चालक ने 29 मई 23 की मध्यरात्रि तेज रफ्तार से डंपर चलाते हुए सुल्तानगंज में चक्रेश जैन के स्कूल के सामने 6 लोगों को बुरी तरह कुचल दिया था । जिसमें बलराम सिंह राजपूत एवं रामफल सिंह राजपूत बुरी तरह कुचल जाने से उनके शरीर क्षत-विक्षत हो गए थे और मौके पर उनकी मौत हो गई थी।

 वही 4 अन्य लोगों में धर्मेंद्र सिंह राजपूत , श्यामलाल ठाकुर , मनोज गोंड़ एवं शेखर रैकवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें सागर रेफर किया गया था , जो आज भी सागर के मेडिकल हॉस्पिटल में जेरे-इलाज भर्ती हैं।पुलिस ने 3 दिन की मशक्कत के बाद बीती रात डंपर चालक को मय डंपर के हिरासत में ले लिया ।

वही 3 दिन पूर्व  31 मई को शराब के नशे में धुत पीएचई के  इंजीनियर संजय लोधी द्वारा अपनी कार क्रमांक एमपी 04 जेडजे 0560 से  सिलवानी मार्ग पर रेस्टहाउस के सामने खड़ी दो बाइकों को सीधे टक्कर मारकर एक महिला नर्वदी बाई पति साधु आदिवासी की मौके पर मौत हो गई थी और दोनों बाइकों पर सवार 5 अन्य चंद्रभान , बबलू , अजीत ,गीता बाई , दिव्यांश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें सागर के मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है ।

कार से दुर्घटना किए जाने के बाद इंजीनियर संजय लोधी मोके से फरार हो गया था, जिसका पीछा करके पुलिस ने घेराबंदी करके  मरखेड़ा गुलाब के पास पकड़ा था।  दोनों दुर्घटनाओं के बाद सुल्तानगंज क्षेत्र में जन आक्रोश फैल गया था और लोगों ने तत्काल तेज रफ्तार चालकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा खड़ा किया था ।

बीती रात पुलिस ने दोनों वाहनों के चालकों को धारा 304 एवं 308 भादवि  के तहत दर्ज मामले में  गिरफ्तार कर आज बेगमगंज न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायाधीश द्वारा उन्हें जेल भेज दिया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.