बेगमगंज। इस्लाम धर्म की महत्वपूर्ण हज यात्रा पर जाने वालों का आज पहला जत्था मरकज वाली मस्जिद से रवाना हुआ जिसमें शहर से जाने वाले सभी हज जायरीन शामिल हुए जहां मौलाना अदनान बारी नदवी, मौलाना सामिद नदवी ने सफर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मक्का मोअज्जमा और मदीना मुनव्वरा में हज के दौरान किए जाने वाले कामों पर रोशनी डालते हुए तलबिया की विशेषता पर रोशनी डाली। हज के सफर पर 13 मर्द और आठ महिलाओ को सऊदी अरब का वीजा मिला है जिसमें मरकज मस्जिद के पेश इमाम मौलाना सामिद खां नदवी, शकूर भाई बीलवाले उनके बेटे माजिद खां मंसूरी 6 जून को रवाना हुए शेष जायरीन में हबीब शाह खान उर्फ हब्बू पटेल, उनकी पत्नी व बेटा जावेद शाह खान , सईद कमर खान एडवोकेट अपनी पत्नी के साथ सैयद सरफराज अली उर्फ गबरु मम्मा, कल्लू भाई अपनी अपनी पत्नी के साथ व अब्बास भाई मंसूरी, मोहम्मद खान ,असलम शेख अकबर अली मिर्ची वाले, शफीक भाई अली मोबाइल अपनी अपनी माता के साथ आगामी 2 दिन बाद हज के सफर के लिए रवाना होंगे लेकिन सभी मरकज मस्जिद में इकट्ठे हुए और यहां पर सामूहिक दुआ सफर में आसानी देश की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ की गई। वही लोगों ने फूल मालाओं से हज पर जाने वाले जायरीनों का अभूतपूर्व स्वागत किया और पैगंबरे इस्लाम के दर पर सलाम पेश करने की मनुहार की दुआओं की दरखास्त की। मरकज मस्जिद से हज यात्रियों का जत्था पैदल रवाना हुआ तो सभी समाजों के लोगों द्वारा फूल मालाओं से और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल, राजेंद्र सिंह तोमर मलखान सिंह जाट संदीप विश्वकर्मा मंसूरी समाज संगठन द्वारा विभिन्न स्थानों पर सभी यात्रियों का फूल मालाओं से स्वागत कर नगर की गंगा जमुनी परंपरा के रिश्ते को मजबूती प्रदान की। हज यात्रियों का जत्था पैदल नगरपालिका तक पहुंचा वहां से अपने वाहनों के काफिले से 3 हज यात्री रवाना हुए शेष आठ नौ व ग्यारह जून को रवाना होंगे।
![]() |
| हज यात्रियों को रवाना करते हुए |
इस अवसर पर विशेष रूप से मौलाना नजर खां, मौलाना फरीद साकिबी, मौलाना सैयद जैद, कारी सरफराज खान, मौलाना जुल्फी, कारी शोएब खान, हाफिज अकबर खान, मौलवी सगीर खान, चांद मियां एडवोकेट, डॉ इकबाल खान, हाजी गुफरान खां, हाजी जुल्फिकार खां, हाजी नफीस नवाब, हाजी फिरोज खान, हाजी सैयद शाकिर अली, हाजी वाहिद खान, पार्षद जफर शाह, पूर्व पार्षद मुन्ना अली दाना, रफीक मंसूरी छोटे मुन्ना दाना, रफीक नवाब, राशिद मंसूरी, जावेद मंसूरी, नासिर नवाब शकील खान ठेकेदार, मुजाहिद अहमद, हाजी सैयद महबूब अली, वसीम खान एमजे, डॉक्टर हाजी नसीम अली, नईम खान पत्रकार, अब्दुल हफीज खान, अनीस खान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

