मुंबई। भारत के सुनील कुमार ने दक्षिण कोरिया के येचियोन में खेले जा रहे एशियन U20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मंगलवार को मेंस डेकाथलॉन इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। इसी के साथ सुनील ने इतिहास रच दिया, वह एशियन U20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के डेकाथलॉन में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। चैंपियनशिप के तीसरे दिन सुनील 7003 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर रहें।
बता दें, चैंपियनशिप के इतिहास में डेकाथलॉन इवेंट में भारत का यह दूसरा ही मेडल है इससे पहले साल 2016 में भारत के लिए पहली बार किसी भारतीय एथलीट ने मेडल जीता था। कृष्ण कुमार 2016 में 6551 पॉइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।
