बेगमगंज। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 7 जून को बम्होरी कस्ब मैं आयोजित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट बना हुआ है।
![]() |
| मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निमंत्रण देते हुए |
कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश पर महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी राम कुमार सोनी के मार्गदर्शन में विवाह की परियोजना अधिकारियों सहित नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण देने के लिए पीले चावल देकर घर घर दस्तक दे रही है। तथा महिलाओं सहित पुरुषों से कार्यक्रम में शामिल होने का हाथ जोड़ कर आग्रह कर रही है। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी राम कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि लाडली बहना योजना की डीबीटी के लिए भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर जागृति पैदा कर महिलाओं की डीबीटी कराई गई वहीं ग्राम तथा वार्ड में घर घर जाकर महिलाओं को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिये पीले चावल दिए जा रहे है। तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रचित गीत के माध्यम से भी गांव गांव और शहर के प्रत्येक वार्ड में जागृति पैदा की जा रही है शासन की योजनाओं का बखान भी गीत के माध्यम से किया जा रहा है गीत को लोग काफी सराह रहे हैं।

