तवा नदी पर 4200 क्यूसेक प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा पानी।, डेम में 1429.75 फ़ीट लेवल मेंटेन, 1433 फ़ीट कुल क्षमता।।
सारनी। सतपुड़ा डेम के 14 गेटों में से पांच गेट खुले। प्रबंधन द्वारा पांच गेटों को 1-1 फीट ऊंचाई तक खोलकर 4200 क्यूसेक प्रतिसेकेंड पानी तवा नदी पर छोड़ा जा रहा है जिससे निचले इलाकों में हाई अलर्ट जैसी संभावना है । बताया जा रहा है कि क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के चलते तवा नदी पर बने सतपुड़ा डैम के गेट खोलने का सिलसिला लगातार जारी है । डैम प्रबंधन द्वारा डैम में पानी के लेवल को मेंटेन करने के लिए लगातार गेट खोल कर पानी छोड़ा जा रहा है । रविवार को भी लगातार बारिश के चलते डैम प्रबंधन द्वारा सतपुड़ा डैम के 14 में से 5 गेट 1-1 फीट की ऊंचाई तक खोल कर लगातार पानी छोड़ा जा रहा हैं जिससे प्रति सेकंड 4200 क्यूसेक पानी तवा नदी पर छोड़ा जा रहा है । डेम में पानी लेवल बढ़ने से शनिवार-रविवार रात 1 बजे से सुबह 11:30 बजे तक इन 5 गेटों को 2-2 ऊँचाई तक खोला गया था । गौरतलब हो कि लगातार क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण सतपुड़ा डैम के गेट खोलने की संख्या कम ज्यादा की जा रही है डैम प्रबंधन के अनुसार बताया जा रहा है कि शनिवार को पानी का लेवल बढ़ने के कारण 7 गेट 2-2 फ़ीट ऊंचाई तक खोले गए थे उन्होंने बताया कि सीजन में अब तक फूल 308 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है और बीते 24 घंटे में 48 एमएम बारिश दर्ज की गई साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार को और अधिक बारिश होने की संभावना है जिसके चलते डेम के गेटों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है। सतपुड़ा डेम के गेट खोलकर तवा नदी में जैसे ही पानी छोड़ने का सिलसिला जारी होता है तो निचले इलाके के नांदिया घाट और शिवन पाठ नदी पर बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाती है जिसके चलते पुनर्वास कैंप चोपना क्षेत्र के 32 गांवों का शहरी क्षेत्र से संपर्क टूट जाता है। डेम प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार डेम का लेवल 1429.75 फ़ीट पर मेंटेन किया गया है। जबकि सतपुड़ा डेम की कुल जल भरण क्षमता 1433 फीट है।
