कोलंबो। इंडिया-ए ने इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान-ए पर 8 विकेट की असान जीत हासिल की। यह भारतीय टीम की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के साथ टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल के ग्रुप-बी में टॉप पोजिशन पर पहुंच गई है। टीम इंडिया के 6 अंक हैं, हालांकि दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में पाकिस्तानी के कप्तान मोहम्मद हारिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 205 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंडिया-ए ने 00 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन (104*) ने शतकीय पारी खेली, जबकि यश धुल ने नाबाद 21 रन बनाए।
