35 यात्री घायल,7 गंभीर भोपाल रेफर।
NH46 पर बरखेड़ा के पास हुआ हादसा।
भोपाल। से मुलताई जा रही एक तेज रफ्तार बस नेशनल हाइवे 46 पर बरखेड़ा के पास ओवरटेक करते हुए फिसल कर पलट गई। बस में लगभग 60 से 65 यात्री सफर कर रही थे। घटना लगभग शाम 5 बजे की बताई जा रही है, जब बस रातापानी सेंचुरी गेट के सामने से गुजर रही थी।
बस फिसल कर रोड के किनारे पलट गई। जिससे बस में सवार लगभग 35 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर बरखेड़ा और ओबेदुल्लागंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औबेदुल्लागंज लाया गया।
भोपाल से मुलताई जाने वाली आरिफ ट्रैवल्स की बस MP09 FA 6788 रोड किनारे फिसलकर गई। बस में सवार घायल लोगों ने बताया कि उस स्थान पर रोड निर्माण का कार्य चल रहा था। हल्की बारिश भी हो रही थी। बस की स्पीड अधिक थी। रोड के किनारे आने पर बस फिसली और पलट गई। हादसे के बाद से ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
बरखेड़ा चौकी प्रभारी सुरेन्द्र वटकर ने बताया की लगभग 23 लोग घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औबेदुल्लागंज लाए गए थे। उनमें से 7 लोग गंभीर रूप से घायल थे। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हमीदिया अस्पताल भोपाल के लिए रेफर किया गया है। बाकी घायल हुए लोगों का उपचार किया जा रहा है।
एसडीओपी मलकीत सिंह ने बताया कि सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औबेदुल्लागंज में उपचार कराया जा रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने बताया घटना के बाद से बस का चालक फरार है। प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जाएगी।
यह यात्री हुए घायल:
जितेंद्र मेहरा,तुलसीदास,तनेजा,लच्छू,मीरा देवी,ललिता वर्मा,साधना,शेख नवी,मोनिका,मांगीलाल,रितेश,मकल बट्टी, ग्यारसी रावत,भवेरचंद,प्रकाश,आस्था, रुकशार खान,आयशा खान,शाहबाद,सैयद शाह,मोनू,आशा सहित कई घायल अपने करीबियों के साथ उपचार के के लिए बुधनी व भोपाल अस्पताल पहुँचे। मामले की गम्भीरता को देखते एसडीएम प्रमोद गुर्जर एसडीओपी मलकीत सिंह टीआई संदीप चौरसिया तत्काल अस्पताल पहुँचे और घटना स्थल पर पहुँचे। साथ ही सस्वस्थ्य विभाग ने भी ब्लॉक की सारी अस्पतालों से डॉक्टरों को औबेदुल्लागंज बुलाया था जिससे कि घायलों को तत्काल उपचार मिल सके।




