इसके पश्चात कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे ने छात्र संसदीय दल प्रधानमंत्री चेतन्या पाण्डेय एवं उप प्रधानमंत्री पंखुड़ी सिन्हा को शाला ध्वज एवं सैश प्रदान किए और पद गोपनीयता की शपथ दिलाई तत्पश्चात श्री चौरे ने छात्र संसदीय दल मे चयनित शिक्षा मंत्री कोमल मनवारे उप शिक्षा उप शिक्षा मंत्री जीतेंद्र कुशल, अनुशासन मंत्री हंसिका ठाकुर उपमंत्री अनुष्का नायडू, सांस्कृतिक मंत्री आशी राठौर उपमंत्री नित्या रघुवंशी, हेल्थ एंड फाइनेंस मंत्री अंशिका यादव उपमंत्री शांतनु मुरखेरिया स्पोर्ट्स एंड ट्राफिक मंत्री हर्षित सोनी उपमंत्री संकेत दुबे, अपोजिशन मंत्री नंदनी आनंद उपमंत्री सुहानी गुप्ता, ग्रीन हाउस कैप्टन अनुश्री अग्रवाल वाइस कैप्टन गगनप्रीत कौर, रेड हाउस कैप्टन भूमि पटेल वाइस कैप्टन परिधि पटेल, यलो हाउस कैप्टन पावनी अग्रवाल वाइस कैप्टन वैभव गुनाडे, ब्लू हाउस कैप्टन सिद्धि तिवारी वाइस कैप्टन पलक जैन को बेच एवं सैश मुख्य अतिथि श्री चौरे ने प्रदान किए एवं पद और गोपनीयता की शपथ शाला दल प्रधानमंत्री चेतन्या पाण्डेय ने दिलाई इसके साथ ही क्लास मिनिस्टर ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री पंकज चौरे ने कहा कि एक अच्छे लीडर को हमेशा धैर्यवान और चरित्रवान होना चाहिए उसे अपने अधीनस्थों के साथ समन्वय रखना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में आभार छात्र दल प्रधानमंत्री चैतन्या पाण्डेय ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं, पालकगण एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।