भोपाल। राजधानी भोपाल मे अच्छे घरों के लोगों को,प्रेम जाल या दोस्ती का झांसा देकर,फोटोग्राफी करके या अन्य तरह से,झूठे बलात्कार के,मामलों, मे फसाने की धमकी देकर,अड़ीबाजी से,पैसे वसूलने के मामले ,लगातार बड़ रहे हैं, ऐसे लोगों के,कई गिरोह भोपाल मे लगे हुए हैं। ऐसे गिरोह,मे,लड़कियों के साथ,लड़कों की पूरी गैंग काम कर रहीं। जबकी ज्यादातर,लड़कियां देहव्यापार मे लिप्त बतायी जातीं हैं।जो शरीफ लोगों,को प्रेम जाल या अन्य तरह से जाल मे फसांकर,पैसे वसूले रहे हैं।पिछले तीन माह मे तीन मामले आयें, जबकि ,बहुत से मामलें,बदनामी के डर से थाने नहीं पहुंच पाते,और ब्लेकमेलिंग के आसानी से शिकार हो जाते हैं।
पिछले,साल पिपलानी थाना क्षैत्र मे,एक रिटायर अधिकारी से सात लाख रुपए वसूलने का मामले में ,अड़ीबाजी का मामला दर्ज हुआ था,ऐसा ही एक मामला रातीबड़ थाना क्षेत्र मे,अड़ीबाज़ी का मामला दर्ज किया गया था,जिसमें एक व्यक्ति से पांच लाख रुपए वसूले थे,इसी तरह के अन्य क्षेत्रों में,ऐसी गेंग काम कर रही है।
लोग अड़ीबाजी और ब्लेकमेलिंग के शिकार हो रहे हैं, इन लोगों के खिलाफ,सख्त कार्यवाही पुलिस कब करेगी इसका तो पता नहीं।
लेकिन बलात्कार के झूठे मामले,भोपाल मे ,बड़ रहे हैं,living relationship और शादी का झासां ,देकर मामले दर्ज करवाना तो अब आम बात हो गयी।पिछले तीन साल मे बलात्कार और छेड़छाड़ के सबसे ज्यादा मामले,अशोका गार्डन थाना क्षेत्र मे दर्ज हुए।अब मामले झूठे हैं या सच्चे,यह जांच का बिषय है।अड़ीबाजी करने वाले गिरोह अभी तक मज़े कर रहे हैं।भोपाल के नये इलाकों मे स्थित यह, हुक्का क्लब,पब, होटल्स,रेस्टोरेंट और कुकरमुत्तों की तरह सेकड़ों की तादाद में, खुलीं चाय की होटल्स ,मे लोगों को आसानी से अपना शिकार बनाया जा रहा है।अगर इन लोगों के,फोन की डिटेल्स निकाली जाये तो,इन अड़ीबाजों की हकीकत सामने आ जायेगी।अड़ीबाजों के शिकार कई लोग पहले ही आत्महत्या तक कर चुके हैं।
