Type Here to Get Search Results !

झमाझम बारिश का दौर जारी नदी नाले उफान पर कई गांव का सड़क संपर्क टूटा

बेगमगंज। क्षेत्र में  हो  रही लगातार बारिश के चलते बीना नदी उफान पर है जिसके कारण कई गांव का शहर से सड़क संपर्क टूट गया है। ढाढ़िया से हरदौट जाने के लिए बीना नदी पर बने पुल पर करीब 3 फीट पानी होने से रास्ता बंद है। तो वही ईदगाह घाट पर बने पुल पर तो पानी नहीं आया है लेकिन जगदीश मंदिर वाले रास्ते पर पानी ठिला हुआ होने से रास्ता बंद है तीसरी और खजुरिया जाने वाला रास्ता पुलिया पर पानी जमा होने से करीब 1 माह से रास्ता बंद है। बेरखेड़ी घाट के रिपटा कम डैम के पुल पर करीब 7 फीट पानी होने से हैदरगढ़ ग्यारसपुर मार्ग भी बंद है , वही जगदीश मंदिर के आगे रास्ते पर पानी जमा हो जाने के कारण  कोई भी वाहन शहर नहीं आ पा रहा लोग पैदल चलकर ईदगाह से खेतों के रास्ते आने के लिए मजबूर हैं। करीब 3 दर्जन ग्रामों के लोग शहर आने के लिए परेशान हैं।

बीना नदी उफान पर

आपको बता दें कि माला, बेरखेड़ी, गोपालपुर, सिलतरा, चंदैरिया, कोकलपुर, महूना, खजुरिया, झिरिया, ककरुआ, सागोनी, धामनोद, दासीपुर, नयागांव,  मदनई, पचपेड़िया, सहित करीब 2 दर्जन ग्रामों के लोगों का आवागमन शहर से बंद हो गया है। या फिर उन्हें बेगमगंज आने के लिए काफी लंबा रास्ता ग्यारसपुर से राहतगढ़ होते हुए  करीब 50 किलोमीटर का चक्कर लगाकर आना पड़ रहा है।  शाम तक  बीना नदी उतरने वाली नहीं है बीना नदी का प्रवाह थम गया है। जन चर्चा है कि बीना परियोजना का जो डैम मढ़िया गांव पर बनाया है उसके पूरे शटर खुले होने के बावजूद बीना नदी का पानी थम कर बह रहा है। जबकि अभी इतनी अधिक बारिश नहीं हुई है यदि दो-तीन दिन की झिर लगती है तो फिर  बीना नदी अपना रौद्र रूप दिखाएगी इसकी आशंका लोगों को होने लगी है। अभी करीब दो हजार से अधिक एकड़ जमीन डूब में है जहां किसान अपनी फसल की बोनी बखरनी नहीं कर पाए है। इनमें से अधिकतर को अभी जमीन का मुआवजा भी नहीं मिला है और जिन्हें मिला है उन्हें जून में दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.