![]() |
| सियार के हमले से घायल महिला अस्पताल में |
आपको बता दें कि नगर के वार्ड क्रमांक 16 की निवासी बेगम बी उम्र लगभग 70 साल के साथ उक्त घटना शाम के समय करीब सात बजे अपने घर की दालान में घटित हुई । घायल की चीख पुकार सुनकर घर के और आसपास के लोग आ गए बड़ी मुश्किल से सियार से उन्हें बचाया गया उसके बाद घायल को 108 से सिविल अस्पताल लाया गया जहां उपचार किया गया। सियार ने बेगम बी का हाथ अपने मुंह में दबा रखा था घायल की कोशिश और लोगों के चिल्लाने पर बड़ी मुश्किल से सियार भागा। आम लोगों में ऐसी चर्चा है कि जब लड़ईया पागल हो जाता है तब लोगों पर हमला करता है शहर की तरफ आता है इसलिए लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर वन विभाग को भेजा है।
