बेगमगंज। स्वीप प्लान के तहत् विकासखण्ड में रिटर्निंग ऑफीसर अभिषेक चौरसिया के निर्देशन में शिक्षकों द्वारा महर्षि कान्वेंट स्कूल परिसर में एकत्रित होकर रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
![]() |
| मतदाता जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला बनाई |
विकासखण्ड अंतर्गत आगामी विधानसभा 2023 के चुनाव में शतप्रतिशत मतदान हो इस हेतु शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर महर्षि कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल से रैली निकालकर मुख्य मार्ग तक मतदान से संबंधित नारे लिखी हुई तख्ती लेकर एवं नारे लगाते हुए मतदान जागरूकता का संदेश दिया। रैली में लगभग दो सो शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुई।
इस दौरान तहसीलदार एसआर देशमुख ने रैली में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को अपने संबोधन में कहा कि हम सभी मिलकर प्रयास करें जिससे अधिक से अधिक मतदान हो सके। रैली में मुख्यकार्यपालन अधिकारी आशीष जोशी द्वारा बताया गया कि सभी मतदाता आने वाले विधान सभा निर्वाचन में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें यह हम सब की जिम्मेदारी है। नायब तहसीलदार दिलीप कुमार द्विवेदी द्वारा भी अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए सभी मतदाताओं तक अपनी बात पहुचाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयत्न करने के बारे में जानकारी दी ।
इस अवसर पर बीआरसी अर्जुन सिंह सिसोदिया द्वारा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से आव्हान किया कि वह ग्राम एवं विद्यालय स्तर पर मतदाता जागरूकता रैली निकालकर प्रचार- प्रसार करें इस हेतु विद्यालय स्तर पर रंगोली एवं निबंध के माध्यम से बच्चों में जागरूकता लाए जिससे वह अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिये प्रेरित कर सकें।

