Type Here to Get Search Results !

पटवारी चयन परीक्षा के विरोध में उतरे बेरोजगार सौंपा ज्ञापन

बेगमगंज। पटवारी परीक्षा में एक ही सेंटर से 7 लोगों का चयन होने पर बेरोजगार छात्रों ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम का नायब तहसीलदार दिलीप द्विवेदी को सौंपकर  म.प्र. ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 पटवारी परीक्षा परिणाम की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि मध्यप्रदेश में गुप 2 सब ग्रुप 4  पटवारी परीक्षा परिणाम में घोटाला किया गया है। जिस प्रकार से परीक्षा परिणाम में टॉप 10 में से 7 छात्रों का परीक्षा केंद्र एनआरआई कॉलेज ग्वालियर है। नो हजार अभ्यर्थियों में से अधिकतर चयनित अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र एनआरआई कॉलेज था। जिसमें ज्यादातर टॉपर्स के हस्ताक्षर हिंदी में है एक ही परीक्षा केंद्र से इतने टॉपर का आना घोटाला होने की और ध्यान केन्द्रित कर रहा है। दिलचस्प बात तो यह है कि संयुक्त परीक्षा केंद्र के इतने कठिन पेपर में अन्य परीक्षा केंद्रों के अभ्यार्थी जहां 140 नंबर नहीं ला पाए वहीं कथित तौर पर उक्त कॉलेज ग्वालियर के इस केंद्र के अभ्यर्थियों ने 188 अंक तक हासिल किए हैं। तमाम तरह के स्क्रीनशॉट और छात्रों के रिजल्ट सोशल मीडिया पर आ रहे हैं जिनमें अभ्यर्थियों के 160 से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं यह सभी अभ्यार्थी एनआरआई कॉलेज ग्वालियर के एक ही परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंचे थे ।

मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपते हुए

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल में इससे पहले भी कई प्रकार की गड़बड़ियां सामने आई है जैसे कृषि विस्तार, शिक्षक भर्ती, कांस्टेबल भर्ती एवं अभी हाल ही में हुई पटवारी भर्ती इनमें पूर्ण भ्रष्टाचार हुआ है। कभी सर्वर डाउन होना, गलत प्रश्न गलत रिजल्ट जारी करना जैसे त्रुटियां कर्मचारी चयन मंडल करता आ रहा है।

परंतु सरकार ने इस पर पूर्ण ध्यान नहीं दिया है ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ मध्यप्रदेश चयन आयोग खिलवाड़ कर रहा है। पटवारी परीक्षा की न्यायिक एवं निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों पर  सख्त कार्रवाई करने की मांग बेरोजगारों द्वारा की गई है ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख बेरोजगारों में सोमिल यादव, भावेश लोधी, सौरभ साहू,शुभम रजक, शुभम सेन, विशाल लोधी, सुमित लोधी, रामकुमार, अमित ठाकुर, गौरव साहू, अजय सिंह सहित अन्य शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.