मुंबई। शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। एक वक्त पर वो गुजरात के जूनागढ़ में पेंटिंग का काम करते थे। आज वो देश-विदेश में शो करने जाते हैं और लाखों रुपए कमाते हैं। हालांकि इब्राहिम की जिंदगी इतनी भी आसान नहीं है।
इब्राहिम का कहना है कि शाहरुख का हमशक्ल होने से फायदे हैं तो कई नुकसान भी हैं। उन्हें रोजमर्रा के काम के लिए बाहर निकलने में काफी दिक्कतें होती हैं। लोग उन्हें घेरने लगते हैं। दुकानदार ज्यादा रेट में सामान देते हैं। इब्राहिम के मुताबिक, उन्हें ये भी ध्यान देना पड़ता है कि वो कुछ ऐसा न करें कि जिससे कि शाहरुख खान की इमेज को धक्का लग जाए। इब्राहिम का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान उन्होंने शाहरुख की स्टाइल में हाथ फैलाया। ये वीडियो अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।
