मुंबई। प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और उनकी सासू मां डेनिस जोनस का जन्मदिन एक साथ 12 जुलाई को होता है। इस साल दोनों ने अपना जन्मदिन साथ मनाया। चूंकि प्रियंका काम के सिलसिले में बाहर हैं, ऐसे में उनके पति निक जोनस ने मां और साले साहब सिद्धार्थ के लिए खास बर्थडे पार्टी रखी।
12 जुलाई को प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस पार्टी का वीडियो शेयर किया, जिसमें निक की मां डेनिस और प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- और इस तरह से यह दिन बीत गया। निक.. हमेशा हर इवेंट(पार्टी) को इतना खास बनाने के लिए शुक्रिया। आई मिस यू ऑल। बता दें कि प्रियंका इन दिनों काम के चलते घर से दूर हैं, ऐसे में खास दिन उन्हें अपने भाई और मदर-इन लॉ की याद आ रही है।
