Type Here to Get Search Results !

भोपाल मंडल परिक्षेत्र के माननीय सांसदगणों के साथ आयोजित बैठक में सागर सांसद राजबहादुर सिंह शामिल हुए

संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार की पुरजोर मांग रखी

भोपाल। आज होटल ताज लेकफ्रंट, भोपाल में प्रातः 11 बजे से आयोजित भोपाल मंडल परिक्षेत्र के सांसदगणों के साथ आयोजित बैठक में सांसद राजबहादुर सिंह ने शामिल होकर सागर संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार की पुरजोर मांग रखी।

सांसद सिंह ने बैठक में कहा कि सागर लोकसभा क्षेत्र की सिरोंज

लटेरी विधानसभा में रेल लाईन सुविधाओं की माँग लगभग स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से ही उठाई जा रही है. नवीन रेलवे लाईन सिरोंज-लटेरी विधानसभा में बीना जंक्शन से कुरवाई होते हुए आयेगी तो सिरोंज,लटेरी, मधुसूदनगढ़ नगरों से होते हुए ब्यावरा रेलवे लाईन से जुड़ेगी।

पूर्व में मध्यप्रदेश ब्यावरा (जिला राजगढ़ ) से सुठालिया, मधुसूदनगढ़, लटेरी एवं सिरोंज होते हुए कुरवाई -बीना रेल मार्ग का सर्वे हुआ था, इसके लिए रेल बजट में प्रावधान भी किया गया है. इस बात को रेलवे मंडल की पिछली बैठकों में भी मेरे द्वारा रखी गयी थी।

दूसरी रेलवे लाईन गुना-आरोन

सिरोंज-गंजबासौदा-विदिशा रेल लाइन स्वीकृत कराया जाना चाहिए.पूर्व में बजट पारित हो गया है बीना रेलवे स्टेशन से ब्यावरा तक रेलवे लाईन डलने से सागर लोकसभा के तीन कुरवाई, सिरोंज-लटेरी, शमशाबाद एंव राजगढ़ लोकसभा के चाँचोड़ा- मधुसूदनगढ़ व ब्यावरा विधानसभा के लगभग 12 लाख से  ज्यादा लोगों को फायदा मिलेगा।

अभी इस क्षेत्र के नागरिक प्रतिदिन बसों के माध्यम से सफर करते हैं एंव बीना से ब्यावरा यात्रा के लिए सीधे रूट से अभी बसों की भी बहुत कमी है जबकि बीना से ब्यावरा के लिए ज्यादातर बसें अभी घूमकर सागर,खुरई शिवपुरी, गुना होते हुए जाती हैं जिससे यात्रियों को 100 किलोमीटर का एक्ट्रा सफर करना पड़ता है जबकि बीना से व्यावरा(सिरोंज-लटेरी-मधुसूदनगढ़ होते हुए) की कुल लंबाई 150 किलोमीटर है। लेकिन से नेशनल हाईवे क्र. NH 752B पर बसें कम चलती हैं।

उन्होंने मान. प्रधानमंत्री जी की मनसा अनुरूप अमृत योजना के तहत संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए बीना रेलवे स्टेशन को समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने,औद्योगिक क्षेत्र के लोगों को मुंबई एवं लखनऊ से जोड़़ने के लिए बीना में पुष्पक एक्सप्रेस का स्टॉपेज कराने, मंडी बामोरा में पातालकोट एक्सप्रेस का ठहराव कराने, मंडी बामोरा स्थित रेलवे गेट क्रमांक-300 व 301 पर आरओबी या अंडर ब्रिज यथाशीघ्र निर्माण कराने, संसदीय क्षेत्र के बरेठ रेलवे स्टेशन पर विंध्याचल एक्सप्रेस, भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस एवं बीना- भोपाल मेमो एक्सप्रेस के ठहराव, वर्षा ऋतु में दलदल बने मालखेड़ी रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग को तत्काल निर्माण कराने के साथ आपराधिक घटनाएं, जेबकटी एवं सामान चोरी जैसे मामले में बीना रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा इंतजाम किए जाने,देश के सभी रेलवे स्टेशनों को सौर ऊर्जा से चालू कराए जाने, प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप पानी बचाओ अभियान के तहत देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर वाटर हार्वेस्टिंग कराए जाने की पुरजोर मांग रखी।

बैठक में परिक्षेत्र के मान. सांसदगण होशंगाबाद सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह,विदिशा सांसद श्री उमाकान्त भार्गव,भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर जी, बेतूल सांसद दुर्गादास उइके, गुना सांसद डॉ. कृष्णपाल सिंह यादव, राजगढ़ सांसद रोडमल नागर जी सहित सौरभ बंदोपाध्याय, मंडल रेल प्रबंधक, भोपाल, रश्मि दिवाकर ,मनोज कुमार अग्रवाल, अनुभव पांडे, सांसद प्रतिनिधि विनोद चौकसे और मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.