बेगमगंज। जैन संत की निर्मम हत्या एवं सकल दिगम्बर जैन समाज के द्वारा संतो के संरक्षण के लिए और कर्नाटक के बेलगावी जिले के चिकोड़ी तालुक में नंदी पर्वत पर स्थित जैन तीर्थ पर विराजमान जैनाचार्य मुनि कामकुमार नंदी जी निर्मम हत्या पर आक्रोश प्रकट करते हुए विरोध स्वरूप अपने प्रतिष्ठान 1 दिन के लिए बंद रखें।
![]() |
| घटना के विरोध में बंद मार्केट । |
नगर के सागर -भोपाल रोड़ , गांधी बाजार , मैन रोड़ , शिवालय चौक , पुराना बस स्टैंड , महाराणा प्रताप रोड़ , नया बस स्टैंड , फर्शी रोड़ सहित नगर के प्रायः सभी स्थानों पर स्थित जैन समाज के प्रतिष्ठान बंद रहे है।
कर्नाटक में हुए जैन मुनि की हत्या के विरोध में सर्वधर्म समाज ने कर्नाटक में घटी इस घटना का सख्त विरोध किया। समाज द्वारा पूर्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जा चुका है ।
