बेगमगंज। पूर्व जनपद अध्यक्ष स्वर्गीय माधव सिंह पटेल, स्वर्गीय सहोद्रा बाई पटेल आदि की स्मृति में ग्राम चांदवड में श्री स्कंध महापुराण (उत्तरार्द्ध) की कथा असंख्य रूद्री निर्माण एवं सवा लाख महामृत्युन्जय अनुष्ठान का आयोजन 9 अगस्त से 15 अगस्त तक किया जा रहा है। जिसमें दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक कथा व्यास वेदाचार्य महाराज अखिल भारतीय मानस धर्मसंग अध्यक्ष बीकलपुर वाले कथा का वाचन करेंगे। व्यवस्थापक वीर नारायण पटेल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शिव जी की असीम कृपा से पिता स्व. माधोसिंह पटेल, माता स्व. सहोद्रा बाई पटेल, दादा स्व. जवाहरसिंह पटेल व दादी स्व. द्रोपती बाई एवं समस्त पूर्वजों की पुण्य स्मृति में सवा लाख महामृत्युन्जय एवं भव्य श्री स्कंध महापुराण की कथा का शुभ आयोजन राम कृपालजी आचार्य वीकलपुर एवं आचार्य पं. अमित शास्त्री के सानिध्य में होने जा रहा है। 15 अगस्त को समापन के साथ ही प्रसाद वितरण पंडित एवं कन्या सहभोज सुनिश्चत है ।
![]() |
कार्यक्रम का पंपलेट |
कार्यक्रम के प्रबंधक प्रेमनारायण पटेल, रामनारायण पटेल, साहब सिंह पटेल, पूर्व विधायक देवेन्द्र पटेल, वीर नारायण पटेल, राजकुमार पटेल,योगेन्द्र पटेल, आदि ने समस्त क्षेत्र वासियों से कार्यक्रम में शामिल होकर धर्म लाभ उठाने का आवाहन किया है।