बेगमगंज। नेमा समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं सफल होटल संचालक विष्णु प्रसाद नेमा उर्फ मुन्ना भैया का लंबी बीमारी के चलते आज सुबह निधन हो गया जिससे क्षेत्र में एवं समाज में शोक छा गया।
![]() |
स्वर्गीय विष्णु प्रसाद नेमा |
उनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास मुख्य सागर भोपाल मार्ग गढ़ोईपुर से दोपहर 2 बजे निकाली गई जिसमें सभी वर्गों के लोग भारी संख्या में शामिल हुए। भोपाल रोड कॉन्वेंट के सामने स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार विधि विधान के साथ किया गया। उनके निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के अलावा नेमा समाज, हिंदू उत्सव समिति, हिंदू युवा सेवा दल, कामधेनु गौ सेवा समिति सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित की।