वार्डवासियों की सुनी समस्याएं
बेगमगंज। नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी उपाध्याय सुदर्शन घोषी,वार्ड पार्षद ओमकार यादव सहित अन्य पार्षदों ने वार्ड क्रमांक 18 अयोध्या नगर में पोर्ते जी के मकान से मोतीलाल सेन के मकान तक 6लाख 77 हजार की लागत से सीसी सड़क का भूमि पूजन किया। इस दौरान नपा अध्यक्ष ने वार्ड वासियों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी और वार्ड क्रमांक 18 की अन्य कच्ची सड़कों का भी निरीक्षण कर उनके सुधार या नवीन निर्माण का आश्वासन दिया। वहीं सड़कों की गुणवत्ता को लेकर भी नपा अध्यक्ष श्री लोधी ने कहा कि नगर में जितनी भी सड़कें बन रही है हम स्वयं व इंजीनियर नपा के कर्मचारी मौके पर खड़े होकर उनको गुणवत्तापूर्ण टिकाऊ सड़क बनाने का कार्य करा रहे हैं।
![]() |
सीसी सड़क का भूमि पूजन करते हुए |
इस दौरान पार्षदगणो मैं अजय सिंह जाट,गुलाब रजक, प्रवीण जैन, सत्यजीत दुबे,लोकराज ठाकुर, घासीराम राज, जफर शाह,शाकिर मंसूरी निर्माण प्रभारी शिव प्रसाद, देवेंद्र राजपूत, विष्णु महाराज, विक्की कीर,अमित साहू तहत वार्ड वासी एवं नगरपालिका कर्मचारी मौजूद रहे।