![]() |
मच्छररोधी दवा का छिड़काव करते हुए नपाकर्मी । |
बेगमगंज। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है ।बड़ी संख्या में मलेरिया से पीड़ित मरीज सिविल अस्पताल सहित निजी चिकित्सकों के यहां अपना इलाज कराने आ रहे हैं।
मलेरिया के चलते एवं डेंगू की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग सहित नगर पालिका परिषद द्वारा भी मच्छरों एवं उनका लार्वा नष्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में आज नगर वार्ड 12 गंभीरिया में परिषद की सफाई कर्मियों की टीम द्वारा मच्छररोधी दवा कीटनाशक का छिड़काव किया गया। इसके साथ ही फागिंग मशीन से मच्छर मार धुआ भी किया गया। गंभीरिया मोहल्ले में गली- गली नालियों एवं रिक्त पड़े भूखंडों सहित आसपास के घरों में भी मच्छररोधी दवा का छिड़काव के साथ फॉगिंग मशीन से धुआं किया गया ।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी कृष्णकांत शर्मा ने बताया कि नगर के सभी वार्डों में मच्छररोधी दवा के छिड़काव के साथ फॉगिंग मशीन से भी धुआं कराया जाएगा ताकि मलेरिया एवं डेंगू जैसी घातक बीमारियों से नागरिकों का बचाव किया जा सके।