शब्बीर अहमद, बेगमगंज।विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पलोहा पहुंची जहां पर आयोजित शिविर के माध्यम से प्रारंभ में सरपंच व प्रतिनिधियों द्वारा आईईसी वैन (प्रचार रथों) का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत शिविर में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के हित लाभ एवं ग्रामीण अंचल के संभाग स्तरीय श्रेष्ठ खिलाड़ियों रोशनी , आराध्या , कीर्ति पार्वती, रचना नामदेव एवं बॉक्सिंग खिलाड़ी, देवांशु तिवारी, ब्रजराज ठाकुर , सिद्धार्थ पंथी को पुरस्कार प्रदान किए गए।
![]() |
विकसित भारत संकल्प यात्रा में श्रेष्ठ खिलाड़ी को पुरस्कृत करते हुए |
शिविर में आईईसी वैन द्वारा एलईडी के माध्यम से शासन की विभिन्न संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई। इसके अतिरिक्त शिविरों में पूर्व में शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी-मेरी जुबानी अंतर्गत योजना का लाभ पाने के बाद जीवन में आए बदलावों और आर्थिक उन्नति के बारे में अवगत कराया गया। शिविर में छात्र- छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। साथ ही सूर्य नमस्कार सहित योग आसनों का भी प्रदर्शन किया गया। इस दौरान शिविर में उपस्थित क्षेत्र के लोगों को अनुविभागीय अधिकारी सौरभ मिश्रा एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी ने संबोधित किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग द्वारा ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यक परामर्श और उपचार भी किया जा रहा है। साथ ही आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी बनाने हेतु आवेदन भी प्राप्त किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग द्वारा किसानों के समक्ष ड्रोन के माध्यम से खेतों में उर्वरकों के छिड़काव का भी प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही मृदा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर तहसीलदार एसआर देशमुख, जनपद सीईओ आशीष जोशी, महिला बाल विकास अधिकारी रामकुमार सोनी,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य मोहित लोधी, उमरखोह सरपंच महाराज सिंह लोधी , फतेहपुर सरपंच भगवान सिंह गौर, खेल युवा समन्वयक सुभाष रैकवार ,सहित अधिकारी एवं कर्मचारी व पंचायत के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।