सुल्तानपुर! सभी छात्राओं ने इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लिया ! प्रतियोगिता में दौड़, एवं उन खेलकूद के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें संस्था के मासूम बच्चों ने भी इस प्रतियोगिता में बढ़कर हिस्सा लिया ! प्रतियोगिता में सबसे अनोखा आयोजन उपस्थित पालको द्वारा अपने बच्चों को कितने कम समय में तैयार कर आप स्कूल भेज सकते हैं इस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ! इसमें उपस्थित पालको ने हिस्सा लेते हुए प्रतियोगिता में चार चांद लगा दिए ! कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने तालिया की गड़बड़हट बच्चों का खूब उत्साह वर्धन किया !
इस दौरान स्कूल प्रांगण में बाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें संस्था के बच्चों ने खाने-पीने के स्टॉल लगाकर अच्छे व्यापारी का परिचय दिया ! कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र एवं छात्रों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस दौरान संस्था के संचालक विनोद गर्ग प्राचार्य प्रमिला नायर सहित संस्था के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे !