Type Here to Get Search Results !

बढ़ता ही जा रहा है छिंदवाड़ा के भाजपा जिला अध्यक्ष और पूर्व केबिनेट मंत्री का विवाद

छिंदवाड़ा। भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू और पूर्व केबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह के बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। छिंदवाड़ा से शुरू हुआ ये विवाद अब राजधानी भोपाल पहुंच गया है।  चंद्रभान से नाराज भाजपा कार्यकर्ता रविवार को बड़ी संख्या में भोपाल स्तिथ बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। इनमें छिंदवाड़ा जिले की पांच विधानसभा सीटों के प्रत्याशी भी मोजूद थे।। जिला अध्यक्ष बंटी साहू के नेतृत्व में आए प्रत्याशी व 200 से अधिक संख्या में शामिल कार्यकर्ताओं ने चंद्रभान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कांग्रेस से गठजोड़कर चुनाव हरवाने का आरोप लगाया। साहू ने शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर अपनी बात रखी। जिला अध्यक्ष बंटी साहू के नेतृत्व में छिंदवाड़ा जिले की पांच विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियो ने पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान पर चुनाव हरवाने का आरोप लगाया। भोपाल पहुंचकर उनकी शिकायत भी की। 

ये है मामला 

दरअसल कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू को लेकर एक पोस्ट सामने आई थी। इसके बाद से ही साहू और चंद्रभान के बीच विवाद शुरू हो गया था। साहू ने पोस्ट को लेकर एक दिन पहले ही छिंदवाड़ा के कोतवाली में पहुंचकर चार लोगों के खिलाफ नामजद शिकायेती आवेदन दिया है। ये सभी पूर्व केबिनेट मंत्री चंद्रभान के समर्थक बताए जा रहे हैं। इतना ही नहीं साहू ने चंद्रभान पर इस तरह के षड्यंत्र का आरोप लगाया था। 

साहू का कहना 

इधर साहू का का कहना है कि चंद्रभान के समर्थक मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के साथ मिलकर मुझे हराने के लिए षड्यंत्र रचा। विवेक बंटी साहू ने कहा कि मेरे चरित्र हनन करने से कुछ नहीं होगा। आप मुझे गोली मार दो। वहीं विवेक बंटी साहू की पत्नी भी इस दौरान मौजूद रहीं। उन्होंने सारे मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात कही।

पुलिस करे निष्पक्ष जांच

सारे मामले को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह का कहना है कि किसी का चरित्र हनन करना गलत बात है। इस सारे मामले में उनका नाम जोड़ना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि हम पुलिस से मांग करते हैं कि सारे मामले की निष्पक्षता से जांच की जाए, जो भी दोषी हो उसे पर कार्रवाई हो। 

चौधरी चंद्रभान सिंह ने कांग्रेस से गठ जोड़कर चुनाव हारने की बात को लेकर कहा कि मेरी तीन पीढ़ियां गुजर गईं। हम भाजपा परिवार में हैं, जबकि 2013 से 2018 तक लगातार विवेक बंटी साहू ने कांग्रेस का काम किया था, जिसकी शिकायत भी आला कमान को की गई थी। मेरे ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं उसका मुझे अफसोस है। उन्होंने कहा कि बंटी साहू ने जिन लोगों पर आरोप लगाया है, उनका उनसे व्यक्तिगत झगड़ा है, हमारा कोई लेना-देना नहीं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.