नई दिल्ली। ओटीटी ने दर्शकों को वैरायटी दी है और आज वह फिल्में भी देखने को मिल रही हैं जो बड़े पर्दे पर नहीं आ पाती थी। इसकी वजह से कलाकारों को भी बेहतर मंच मिला है। यह बातें अभिनेत्री महिमा चौधरी और पद्मिनी कोलाहपुरे ने इंदौर में रोटरी के कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाओं को वर्क और फैमिली के काम के बीच सामंजस्य स्थापित करते आना चाहिए। शादी के बाद कई तरह की जिम्मेदारियां आती हैं और आप इतनी समर्थ हैं कि इन सभी बातों को मैनेज कर सकती हैं। बस हमें अपने अंदर की शक्ति को पहचानना है और सोच समझकर निर्णय लेना है।
इसके बाद मुख्य वक्ता अभिनेता और फिल्ममेकर प्रकाश बेलावड़ी ने रियल एवं रील स्टोरी तथा फिल्मों में टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव से संबंधित जानकारी दी। दूसरे वक्ता एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अविनाश मिश्रा रिटायर्ड एसीपी ने भी अपने अनुभव सुनाए। टॉक शो एस्केप फ्रॉम टनल में गब्बर सिंह ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में किस तरह उन्होंने टनल के अंदर अपने साथियों का मनोबल बनाए रखा एवं वो कठिन समय कैसे बिताया। इस कार्यक्रम का संचालन कांफ्रेंस चेयरमैन टोनी शुक्ला ने किया।
रोटरी पब्लिक इमेज वाइस चेयरमैन घनश्याम सिंह और रोटेरियन लालिमा तिवारी ने बताया कि रोटरी मंडल 3040 का कार्यक्रम “हम” मंडलाध्यक्ष रितु ग्रोवर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सबसे पहले रोटरी अंतराष्ट्रीय प्रेसिडेंट के रिप्रेजेंटेटिव पीडीजी रवि कुलकर्णी ने रोटरी संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। मंडलाध्यक्ष रितु ग्रोवर, कांफ्रेंस चेयरमैन टोनी शुक्ला, डीजीई अनीश मलिक, डीजीएन सुशील मल्होत्रा, मनोज चांडक के प्रयासों से अधिवेशन अत्यंत सफल रहा। इस कार्यक्रम में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, नीमच, गोधरा आदि क्षेत्रों से लगभग 1200 रोटेरियनस एवं 700 रोट्रेक्टर्स ने भाग लिया। वर्ष 2024 – 25 के मंडलाध्यक्ष अनीश मलिक ने अपनी टीम का परिचय देते हुए अपने सत्र में किए जाने वाले सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी।