Type Here to Get Search Results !

"बेटी के विवाह की चिंता और आर्थिक तंगी के कारण किसान ने की आत्महत्या"

मृतक किसान चरणसिंह यादव अपने खेत में खड़े हुए ।

बेगमगंज। एक 55 वर्षीय किसान ने बेटी के विवाह की चिंता , पत्नी की बीमारी से आर्थिक तंगी के कारणों  के चलते ग्राम चाँदोड़ा में आज बुधवार की सुबह 6 बजे अपनी स्वयं की पशुओं की सार में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजन की सूचना पर पुलिस ने  मामला दर्जकर विवेचना में लिया है ।

थाना प्रभारी श्यामराज सिंह ने बताया कि ग्राम चाँदोड़ा में आज सुबह तड़के 6 बजे एक 55 वर्षीय  चरण सिंह यादव पिता दुर्ग सिंह यादव ने अपनी पशुओं की सार में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को तब पता चला जब वह बहुत देर तक घर वापस नहीं आया तो उन्होंने जाकर देखा कि जानवरों की सार में वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ है।

तब उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी  घटना स्थल पर   थानाप्रभारी श्यामराज सिंह , एएसआई रामकुमार सिंह सहित पुलिस बल पहुंचा ।  पंचनामा उपरांत मामला दर्ज कर विवेचना लिया है।

 मृतक के भतीजे जगभान सिंह यादव पिता लाल सिंह यादव निवासी चाँदोड़ा ने बताया कि चार पुत्री एवं दो छोटे-छोटे पुत्र हैं , जिनमें दो पुत्रियों का विवाह हो चुका है। एक पुत्री का विवाह होना है ।इसके अतिरिक्त उनकी चार एकड़ भूमि है , जिसकी फसल खराब हो गई थी । पिछले कई महीनों से चाची प्रेमरानी यादव थायराइड एवं शुगर की बीमारी के चलते बीमार चल रही है। दो दिन पूर्व वह उन्हें सागर दिखाकर आए थे। आर्थिक तंगी भी चल रही थी ।फसल खराब होने एवं पत्नी की बीमारी ओर बेटी की शादी की चिंता थी ।  जिसके कारण वह कई दिन से मानसिक रूप से परेशान थे। परिवार में इन्हीं बातों को लेकर वह चिंता व्यक्त करते रहते थे । आज उन्होंने अप्रिय कदम उठा लिया । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.