ब्यूरो, भोपाल
समान कार्य के बदले समान वेतन और शिक्षा विभाग में बिना शर्त तत्काल संविलयन की मांगों को लेकर प्रदेशभर के साढे तीन लाख से ज्यादा मास्साब आर पार की लड़ाई की तैयारी कर चुके हैं। इसकी शुरुआत 22 नवबंर से भोपाल में संभागवार धरने से होगी और सरकार के मांगें नहीं मानने पर विधानसभा का घेराव करने के साथ ही प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरु कर दिया जाएगा।![]() |
| मुरलीधर पाटीदार |
संविलयन पर अडे
संयुक्त मोर्चा ने शिक्षा विभाग में संविलयन की मांग को पूरा करवाने के लिए इस बार लंबे आंदोलन की तैयारी की है। इसके तहत सिर्फ एक या दो दिन के लिए भोपाल में 50 हजार अध्यापकों को बुलाकर प्रदर्शन करने के बजाय संभाग और जिलों में आंदोलन चलाया जाएगा। मुरलीधर पाटीदार और अजय सिंह गौर का कहना है कि, जिला और संभागस्तर पर प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी का खुलासा किया जाएगा। इसके साथ ही विधायकों और सांसदों को भी ज्ञापन देने के साथ ही आंदोलन के तथ्यों से अवगत कराया जाकर समर्थन जुटाया जाएगा। इस बार मांगों को पूरा करवाने के बाद ही आंदोलन समाप्त होगा।
