रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
 
छात्र
 संगठनों के राजनैतिक करण के कारण तमाम छात्रों ने ‘छात्र शक्ति’ के नाम से
 अपना एक नया मंच बनाया है। इस मंच के संयोजक राधे मिश्रा ने बताया कि वह 
जल्द ही छात्र शक्ति का विधि विधान गठन और विस्तार करेंगे। 
श्री मिश्र ने 
कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का व्यवसायी करण होने से छात्र छात्राओं को 
तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में रविवार को 
छात्रों की एक बैठक संपन्न हुई। इसी बैठक में न्ऋिर्णय लिया गया कि जल्द ही
 छात्र शक्ति का गठन और विस्तार किया जाएगा ताकि छात्र हितों के मुद्दों को
 बिना राजनैतिक लागलपेट के शासन प्रशासन के सामने रखा जा सके। बैठक में
 रूपेश वर्मा, अभिषेक पांडेय, अंशू त्रिवेदी, मृदुल गुप्ता, रोहित तिवारी, 
अक्षय मिश्रा, हैप्पी सिंह, नितिन वर्मा, सरफराज खां, मो.उवैद, संचित 
चित्रांश, हिमांशु मिश्रा, रजत बाजपेई, सलमान अली आदि तमाम छात्र मौजूद 
रहे।
छात्रों ने राजनीति से हटकर तैयार किया नया मंच
दिसंबर 07, 2014
0
Tags

 
 
 
 
 
 
 
 
 
