रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
 
राष्ट्रीय
 छात्र संगठन की बैठक में शहर इकाई, जीएफ कालेज इकाई, संजय कुमार सरस्वती 
इंटर कालेज, इस्लामियां इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, एसपी कालेज कमेटी 
की घोष्ऋणा की गई। 
एनएसयूआई की बैठक पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन 
प्रसाद के आवास पर हुई। 
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के आवास पर बैठक हुई
 
बैठक में शहर इकाई का अध्यक्ष शेखर त्रिपाठी को 
बनाया गया। इसी तरह शहर इकाई में तारिक खां को महासचिव बनाया गया है। जीएफ 
कालेज कमेटी का प्रभारी इरफान हुसैन, अध्यक्ष जहांगीर हुसैन, उपाध्यक्ष 
शिवम गुप्ता, आदर्श गुप्ता व जैनुअल आबदीन को महासचिव, अमन रजा, फैज रजा, 
जीशान अली खां, मेराज अली को सचिव मनोनीत किया गया। संजय कुमार सरस्वती 
इंटर कालेज में अध्यक्ष उत्कर्ष गुप्ता को बनाया गया। इस्लामियां इंटर 
कालेज का अध्यक्ष सैयद अदनान खां व उपाध्यक्ष रेहान खां को बनाया गया। एसपी
 इंटर कालेज में प्रिंस गुप्ता को अध्यक्ष बनाया गया। राजकीय इंटर कालेज 
में अध्यक्ष अकरम खां को बनाया गया। इस अवसर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कैफ 
खां ने कहा कि इस नई कार्यकारिणी में पदाधिकारी जितिन प्रसाद व राहुल गांधी
 के हाथों को मजबूती प्रदान करेंगे। इस अवसर पर आदर्श शुक्ला, प्रिंस 
श्रीवास्तव, रेहान अंसारी, नीरज मिश्रा, वैभव गुप्ता, अनुराग, अंजुल, 
खालिद, ब्रजदीप, क्षितिज, प्रदीप, रूपक, मुकेंद्र आदि मौजूद रहे।
एनएसयूआई की इकाईयों का हुआ विस्तार
दिसंबर 07, 2014
0
Tags

 
 
 
 
 
 
 
 
