
विधायक ने किया बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन
दिसंबर 06, 2014
0
रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.
क्षेत्रीय
विधायक शांतिलाल बिलवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेश दुबे ने शनिवार को ग्राम
सेमल्या बडा में शासकीय बालक उच्चतर छात्रावास परिसर में साढे 7.50 लाख की
लागत से बनने वाली बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर दुबे के
अलावा विधायक बिलवाल ने भी संबोधित किया। बाउंड्रीवाल भूमिपूजन के अवसर पर
ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष बहादुर हटीला,
अमरसिंह मेडा (सब इंजीनियर), पांगु भाई सरपंच, तोलू भाई सहित बडी संख्या
में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
