इंदोैर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर झाबुआ से पिटोल के बीच फु लमाल फाटक पर वाहनों से अवैेद्य वसूली कर रहे दो आरोपियों को पिटोल पुलिस व हाईवे-टू की संयुक्त टीम ने धर दबोचा।
![]() |
पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
आरोपियों ने पहले एक आयसर व बाद में चामुंडा ट्रेवल्स को निशाना बनाया जो कि झाबुआ से गुजरात की ओर जा रही थी। अवैेद्य वसुली ओैर चालकों के साथ की जा रही मारपीट की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस के आपरेशन में पकडे गऐ आरोपियों ने बस पर पथराव कर दो लोगों को घायल किया। इसमें बस के क्लिनर शंभू को सिर, आंख व चेहरे के अलावा जबडे पर गंभीर चोट आई है, जिसे गुजरात के दाहोद भेजा गया। पिटोल पुलिस चौकी प्रभारी एमएल भाटी ने बताया कि रात तकरीबन 8.30 बजे घटना घटी।
![]() |
पथराव से बस के फू टे कांच |
![]() |
पथराव में घायल बस क्लीनर शंभु |