गुना
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी
ने कहा है कि उन्हें भोपाल में मंत्रालय में टेबल पर फाइले देखकर नींद आने
लगती है। ये बात उन्होंने बुधवार को को गुना में सखी संवाद कार्यक्रम में
एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की समस्या सुनने के बाद कही।
सखी संवाद कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संजू शर्मा ने मंत्री
इमरती देवी से कहा कि मैडम, आंगनबाड़ी केंद्र पर कागजी काम इतना ज्यादा करना
पड़ता है, इससे बाकी काम प्रभावित होता है। एक केंद्र पर 50 के करीब
रजिस्टर होते हैं। कोई भी अधिकारी आता है तो रजिस्टर चैक करने लगता है। जब
रजिस्टर कंपलीट नहीं होता तो डांट सुनने मिलती है? इसके जबाव में मंत्री ने
कहा कि आपकी बात सही है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर काम ज्यादा है। मेरे सामने
भी भोपाल में मंत्रालय में फाइलों की गठरी लाकर रख दी जाती है, जिन्हें
देखकर मुझे नींद आने लगती है।
रिटायरमेंट के बाद का प्लान: सखी संवाद कार्यक्रम में
जिले की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आई हुई थी। एक आंगनबाड़ी सहायिका ने अपनी
समस्या बताते हुए कहा कि हम काम करते हैं, लेकिन रिटायरमेंट के बाद हमारे
हमारे पास अपना आगे का जीवन व्यतीत करने के लिए रुपए नहीं होते। इसलिए हमें
भी रिटायरमेंट के बाद एक मुश्त राशि दी जाए, ताकि बुढ़ापा अच्छे से कट सके।
जिस पर मंत्री इमरती देवी ने कहा कि 'आपकी इस समस्या पर विचार कर रहे हैं।
आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता सबसे ज्यादा मेहनत करती हैं। आपको पेंशन देने का
विचार किया जा रहा है।
मंत्री इमरती देवी बोली, मंत्रालय में फाइलें देख उन्हें नींद आ जाती है
जनवरी 24, 2019
0
Tags
