इंदौर। देशभर के कॉलेजाें और स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन) ने एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना लागू की है। इस योजना को अलग-अलग राज्यों के क्लब बनाकर पूरे देश में लागू किया गया है। इसके तहत राज्यों को एक-दूसरे की संस्कृति से जोड़ने की दिशा में काम होगा। मप्र को नागालैंड और मेघायल के साथ जोड़ा गया है।
यानी अब प्रदेश के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में इन दोनों राज्यों की संस्कृति, परंपरा और खान-पान की झलक दिखाई देगी। इस योजना को लागू करने के लिए हर कॉलेज और हर यूनिवर्सिटी को एक भारत, श्रेष्ठ भारत क्लब बनाना हाेगा। इसी क्लब के जरिये पूरी योजना लागू होगी। इसमें न्यूनतम दस सदस्य होंगे। कॉलेजों में प्राचार्य, छात्र और कर्मचारी शामिल होंगे। जबकि यूनिवर्सिटी कुलपति, रजिस्ट्रार, छात्र, कर्मचारी और छात्र कल्याण संकाय के डीन शामिल रहेंगे। सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी भी हो सकती है।
इस योजना की मानिटरिंग कॉलेजों में प्राचार्य करेंगे। जबकि यूनिवर्सिटी में यह जिम्मा छात्र कल्याण डीन के पास रहेगा। इस योजना को तत्काल प्रभाव से लागू करना होगा। इसके लिए बाकायदा गाइड लाइन भेजी जा रही है। उसी के अनुसार पूरे सालभर आयोजन होंगे।