Type Here to Get Search Results !

दोपहर में कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई, 14 को भारत और बांग्लादेश के खिलाफ होना है पहला टेस्ट मैच


इंदौर। 14 नवंबर से होलकर स्टेडियम में भारत बांग्लादेश देश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगा। इसके पहले गुरुवार सुबह धूप निकली, लेकिन दोपहर होते-होते आसमान पर बादल छा गए और फिर कई इलाकों में बूंदाबांदी शुूरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में चक्रवात बनने के कारण बारिश हो रही है। इसी को देखते हुए टेस्ट मैच का इंश्योरेंस भी कराया जा रहा है, ताकि बारिश होने पर नुकसान की भरपाई हो जाए।

गुरुवार  को बूंदों के बाद हवा चली तो मौसम में एकाएक ठंडक घुल गई। अगले दो दिन मौसम इसी तरह का होगा। सुबह की शुरुआत धूप के साथ होगी फिर बादल छा जाएंगे। बादल, बूंदाबांदी और हवा का असर यह हुआ कि अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की कमी आ गई। बुधवार को पारा 31 डिग्री पार था, लेकिन गुरुवार को 30.8 डिग्री होकर सामान्य आंका गया। न्यूनतम तापमान हालांकि नीचे नहीं आ रहा।

बुधवार रात को भी यह 20.9 डिग्री होकर सामान्य से 6 डिग्री अधिक रहा। नवंबर के सात दिन बीत गए हैं, लेकिन ठंड गुरुवार को हल्की से महसूस हुई है। दरअसल, बादल, नमी की वजह से उत्तरी हवा का पैटर्न सेट नहीं हो पा रहा है। उत्तर भारत में भी ठंड असर नहीं दिखा रही है। 10 नवंबर के बाद तापमान में गिरावट आना शुरू होगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.