नई दिल्ली। द्वारका स्थित रेडिसन ब्लू होटल में द इन्फ्रेंशियल इंडियन अवॉर्ड्स 2021 का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में पूरे देश भर से अलग-अलग क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वालों को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र से नवाजा गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे अमनप्रीत पासी- ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स, जितेंद्र मणि त्रिपाठी, डीसीपी मेट्रो, सौरभ भारद्वाज, विधायक ग्रेटर कैलाश शामिल रहें।
कार्यक्रम में दो पैनल डिस्कशन भी हुवा जिसमें मशहूर शेर लता टंडन, साइंटिस्ट किशोर कुमार दास, ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट हेड-ऐमेज़ॉन -नवीन कुमार उप्पल, समाजसेवी नीता शेट्टी, एजुकेशन एस नेहा भटेजा और सेलिब्रिटी वास्तु शास्त्र एक्सपर्ट राशि गौर शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमृता कर मिश्रा ने किया उन्होंने कहा हमें बहुत खुशी है इस बात से कि वह अपने प्लेटफार्म के माध्यम से पूरे देश के जितने भी इन्फ्रेंशियल लोग हैं उनको एक प्लेटफार्म दे पाई है। इन प्रतिभाओं को सम्मान दे पाना उनके लिए गर्व की बात है।
संस्था के फाउंडर- मनीष मिश्रा कहते हैं की क्रेजी टेल्स आगे चलकर ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाओं को अपने कहानियों के प्लेटफार्म के थ्रू लोगों तक पहुंचाना चाहेंगे। हल्दी बीटा, कॉर्निटोस,बॉडी केयर, पचोली, पतंजलि, रेमो अटेनमेंट, केक पोर्ट इन सभी कंपनियों ने काफ़ी सहयोग किया।
कार्यक्रम में डॉ.उषा राजा गोपालन, डॉक्टर एंजेला खन्ना, अनन्या पॉल डोड मनी जगनमोहन बोंडा, कैप्टन स्नेहा पांडे ,समर्थ प्रकाश , रिया रेशम बड़ी, राजेश सिंह शेखावत ,डॉक्टर गिरीश पांडे ,संचिता बनर्जी, तन्मय गोयल , श्रेयसी ,डॉ.नवीन कुमार उप्पल दीपक सारस्वत, राघव चौहान ,जरीना सुल्ताना आदि लोग शामिल रहें।