भोपाल। अपेक्स बैंक कमर्चारी सहकारी साख समिति का 50वीं एजीएम अपेक्स बैंक के एमडी पीएस तिवारी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। संस्था अध्यक्ष करूण यादव ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते बताया कि सभी ऋणों की ब्याज दर 8.50 प्रतिशत वार्षिक करने के बाद भी वर्ष 2020-21 में 35.52 लाख का लाभ अर्जित किया गया है। वतर्मान में संस्था की पंूजी 2781.36 लाख हो गयी है। इस मौके पर अशोक कुमार, श्रीमती अरूणा दुबे, केके द्विवेदी, आरएस चंदेल, केटी सज्जन, अरविंद बौद्ध, श्रीमती ज्योति उपाध्याय, विनोद श्रीवास्तव, विवेक मलिक, समीर सक्सेना, आरवीएम पिल्लई, अरविंद वर्मा, अजय देवड़ा, जीके अग्रवाल थे।
अपेक्स बैंक कमर्चारी सहकारी साख समिति की 50 वीं एजीएम
सितंबर 30, 2021
0
Tags