अजयगढ़। अजयगढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलौना के ग्राम हरसेनी में 29 सितंबर 2021 को दोपहर लगभग 3ः00 बजे आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवकों की मौत हो गई और 2 घायल हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 सितंबर को दोपहर लगभग 3ः00 बजे बारिश से बचने के लिए बांध के किनारे बाबू राम पाल पिता नन्हे लाल पाल उम्र 55 वर्ष, रामेश्वर पाल पिता रज्जू पाल उम्र 70 वर्ष, मातादीन पाल पिता गणेश पाल उम्र 18 वर्ष, बेटालाल पाल पिता रमेश पाल उम्र लगभग 22 वर्ष बारिश से बचने के लिए बांध की मेड पर पेड़ के नीचे बैठे हुए थे तभी जोरदार गर्जना के साथ आकाशी बिजली गिरी जिसमें मातादीन पाल पिता गणेश पाल उम्र 18 वर्ष, बेटालाल पाल पिता रमेश पाल उम्र लगभग 22 वर्ष की मौत हो गई और बाबूराम पाल पिता नन्हेलाल पाल उम्र 55 वर्ष, रामेश्वर पाल पिता रज्जू पाल उम्र 70 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, घटना की सूचना मिलते ही अजयगढ़ एसडीएम कुशल सिंह गौतम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को अपने सरकारी वाहन और एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा 2 को मृत घोषित कर दिया गया और 2 का इलाज जारी है, इस हादसे से मृतकों के परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है एवं गांव में मातम का माहौल बताया जा रहा है घटना की जानकारी मिलते ही अजयगढ़ एसडीओपी बलराम सिंह परिहार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर घायलों के हालचाल जाने और मृतकों के परिजनों को सात्वना दी।
जसवंतपुरा में भी एक की मौत और एक घायल
इसी प्रकार अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जसवंतपुरा में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत और एक के घायल होने की जानकारी सामने आई है, मृतिका का नाम ज्योति प्रकाश दहायत पिता बद्री प्रसाद दहायत ग्राम जसवंतपुरा और घायल का नाम राजकिशोर दहायत पिता गुड्डू दहायत निवासी ग्राम जसवंतपुरा बताया गया है।