Type Here to Get Search Results !

बुढ़ापे तक बिना चश्में के देखना है तो इलेक्ट्रानिक उपकरणों से रहें दूर

डिजिटल आई स्ट्रेन एवं कंप्यूटर विजन सिंड्रोम पर वेबिनार



भोपाल।
बुढ़ापे तक बिना चश्में के देखना है तो बेहतर है कि इलेक्ट्रानिक उपकरणों से दूर रहें। खासकर बच्चों को मोबाइल और टीवी ज्यादा देखने नहीं दें। साथ ही बच्चों को स्पोर्ट्स एक्टीविटी में जरूर भागीदार बनाएं, ताकि उनको गहरी नींद आ सके। 

यह विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 सूत्री आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन के वेबिनार में सहभागी डॉक्टरों ने व्यक्त किए। इसका विषय डिजीटल आई स्ट्रेन एवं कंप्यूटर विजन सिंड्रोम था। इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रेसीडेंट इकबाल काजी ने और कोआर्डीनेशन सचिव डॉ. अनवर काशिफ ने किया, जबकि संचालन वाइस प्रेसीडेंट तसनीम हबीब ने किया। वेबिनार के मुख्यअतिथि डॉ. सैयद उमेर ने इलेक्ट्रानिक उपकरणों के कारण आंखों पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव के बारे में बताया। इसमें भोपाल के अलावा कोलकाता, हैदराबाद, नोएडा और अलीगढ़ के प्रतिभागी शामिल हुए। सीनियर मेंबर डॉ. आमिर फैसल ने बताया कि 26 सितंबर को शाम 4:00 बजे से सर सैयद और जंग-ए-आजादी पर वेबिनार होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.