Type Here to Get Search Results !

गरीबों के अनाज पर डाका डालने वाले व्यापारियों कि राज्य स्तर पर जांच कराने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र

माफियाओं को किया जावे जिले से मुक्त; दिग्विजय सिंह

नरसिंहगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के बोड़ा में विगत 10 दिन पूर्व उचित मूल्य का सैकड़ों कुंटल अनाज बोड़ा निवासी 3 आरोपी ओम प्रकाश गुप्ता एवं अशोक गुप्ता एव चालक मुबीन खान  के कब्जे से पुलिस ने जप्त कर लिया था। वही तीनो आरोपियों पर पुलिस ने दिनाक 06.10.21 को  आवश्यकता वस्तु अधिनियम के तहत सहायक आपूर्ति अधिकारी अशोक कुमार की शिकायत पर   सामान्य कार्रवाई की जिस से असंतुष्ट होकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज चौहान को पत्र लिखते हुए मामले की राज्य स्तरीय जांच कराने और माफिया को जिले से मुक्त करने की मांग की है उन्होंने अपने पत्र में बताया कि उचित मूल्य की दुकानों से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को वितरित किए जाने वाले सैकड़ों क्विंटल गेहूं,चावल और बाजरा राजगढ़ जिले की बोडा  पुलिस द्वारा गत सप्ताह जप्त किए जाने का प्रकरण राज्य शासन के संज्ञान में आ चुका होगा।किस तरह दिनदहाड़े उचित मूल्य की दुकानों का सैकड़ों क्विंटल खाद्यान्न दूसरे जिले में बेचा जाने के लिए संग्रहण किया जा रहा था।  जिसको लेकर राजगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने गत दिवस मुझसे मुलाकात के दौरान खाद्यान्न घोटाले को जिला स्तर से  दबाये  जाने के आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि बोडा के आसपास की उन सभी उचित मूल्य की दुकानों का रिकॉर्ड जप्त कराया जाकर जांच करानी चाहिए जहां या तो चावल बाजरा और गेहूं वितरित ही नहीं किये  गया है या कागजों पर वितरण बताकर कालाबाजारी की जा रही है बोड़ा पुलिस ने देवास जा रहे जिस ट्रक को जप्त किया था उसमें नागरिक आपूर्ति निगम के बोरे खाद्यान्न रखा पाया ट्रक के ड्राइवर ने खाद्यान्न स्थानीय निवासी व्यापारी ओमप्रकाश गुप्ता का बताया है पूछताछ के बाद व्यापारी के गोदाम में भी छापा मारा गया था जहां गेहूं चावल और बाजरा के कई भरे हुए बोरे  भी मिले पुलिस ने करीब 600 क्विंटल से अधिक अनाज बरामद किया है यहां पूरा मामला जिले मैं खाद्य विभाग की मिलीभगत से चल रहे खाद्यान्न घोटाले का पदार्फाश कर रहा है 2 दिन तक खाद्य विभाग के जिम्मेदार कार्यवाही करने से बचते रहे 2 दिन की जांच पड़ताल के बाद थाने में आवश्यकता वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया बताया गया है कि जिला आपूर्ति अधिकारी का प्रभार ऐसे कनिष्ठ अधिकारी के पास है जो नीमच स्थापना के दौरान निलंबित हो चुके हैं ऐसे अधिकारियों को उचित स्तर पर संरक्षण प्राप्त है इस मामले में कार्रवाई करते हुए जिले को खाद्यान्न माफिया मुक्त करने का कष्ट करें मैं आपका आभारी रहूंगा ऐसा उन्होंने पत्र में बतया है।

क्यों नहीं हो रही व्यापारियों पर रासुका की कार्रवाई?

जिन लोगों पर एफ आई आर दर्ज की गई है उनमें ओम प्रकाश गुप्ता निवासी बोड़ा अशोक गुप्ता निवासी बोड़ा मुबीन खान निवासी भोपाल वहीं पुलिस ने ट्रक से कुल 473 कुंटल चावल 83 कुंटल बाजरा 75 क्विंटल गेहूं जब्ती में लिया था इस पूरे माल की कीमत लगभग ?1400000 बताई जा रही है मिली जानकारी अनुसार इस मामले को लेकर अभी बस पूछताछ ही चल रही है आखिर व्यापारियों पर रासुका की कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है जांच का विषय है 

इनका कहना

जांच चल रही है माल कहां से आया पूछताछ जांच में जो तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी

            राम नरेश राठौर थाना प्रभारी बोड़ा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.